[udham-singh-nagar] - दो कांस्टेबल समेत चार के खिलाफ लूट और रंगदारी का मुकदमा दर्ज
जसपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के अंशधारी ने काशीपुर कोतवाली में तैनात रहे दो कांस्टेबलों समेत चार के विरुद्ध मारपीट, लूटपाट करने और रंगदारी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर रेहड़ (बिजनौर) थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उत्तराखंड की सीमा से सटे ग्राम रायपुरी थाना रेहड़ निवासी लव कुमार ने बिजनौर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि वह जसपुर क्षेत्र की शराब की दुकान का अंशधारी है। 5 मई 2018 को संतपाल नाम का व्यक्ति उसके पास आकर बोला कि वह एसटीएफ में है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/JaOCMgAA