[udham-singh-nagar] - महिला श्रमिक से अभद्रता और मारपीट का आरोप
रुद्रपुर। एक महिला श्रमिक ने ठेकेदार पर तनख्वाह की बकाया राशि मांगने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक दूधियानगर निवासी सुनीता पत्नी भगवान दास ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह तीनपानी रोड स्थित एक कंपनी में ठेकेदार के अंतर्गत काम करती है। उसका पिछले महीने किए गए काम का साढ़े चार हजार रुपये बकाया था।
उसने ठेकेदार से बकाया भुगतान का तकादा किया तो ठेकेदार ने 24 अगस्त को घर आने को कहा था। आरोप है कि जब वह घर पहुंची तो ठेेकेदार ने उसके साथ अभद्रता की। विरोध करने पर मारपीट करने के साथ ही धमकी भी दी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/abvIDAAA