[ujjain] - एट्रोसिटी एक्ट पर भाजपा बेकफुट पर....कांग्रेस पर लगाए ये आरोप
उज्जैन। चुनावी साल में भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को विपक्षी कांग्रेस से सोशल मीडिया पर बराबरी से प्रहार करने के टिप्स भी दे रही है। दलित मुद्दे को लेकर सर्वणों के निशाने पर आई भाजपा को अब दुष्प्रचार की चिंता सताने लगी है। सोमवार को भाजपा जिला ग्रामीण की ग्राम केंद्र पालक संयोजकों की कार्यशाला में जिला प्रभारी सुरेश आर्य ने एट्रोसिटी एक्ट को लेकर कहा कि कांग्रेस जनता को बरगला रही है। इस पर इनका प्रचार करने का तरीका एेसा है जैसे चोर को कहे कि चोरी कर और साहूकार को कहे की सावधान रहना, लेकिन हमें इस पर सही बात जनता तक पहुंचाना है। कार्यशाला में जिलेभर के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/YFeNgwAA