[ujjain] - जहर खाकर थाने पहुंचा और बोला- भगवान मुझे झूठे केस में फंसा देगा
उज्जैन। केंद्रीय विद्यालय के पास मिले अज्ञात शव के मामले में सोमवार को नागझिरी थाने में दो घंटे तक संदिग्ध और उसके कथित बेटे का ड्रामा चला। संदिग्ध का कथित बेटा जहर खाकर थाने पहुंचा और संदिग्ध द्वारा झूठे केस में फंसाने की शंका में जीवनलीला समाप्त करने की धमकी देता रहा। घटना के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। इधर, मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं होने के चलते हत्या की गुत्थी पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है।
झाडिय़ों में मिला था युवक का शव
रविवार को केंद्रीय विद्यालय के पास एक कॉलोनी में झाडिय़ों में अज्ञात युवक का शव मिला था। हत्यारों द्वारा उसका चेहरा जलाने की कोशिश की गई थी। पुलिस को मृतक की जेब से भगवानसिंह राठौर निवासी दानीगेट का आधार कार्ड मिला था, जबकि मृतक के हाथ पर सुरेश गोयल नाम गुदा है। पुलिस भगवान सिंह की तलाश में दानीगेट पहुंची, तो वह घर पर मिला। पूछताछ में भगवान सिंह ने पुलिस को बताया कि वह सहकारी बैंक में चपरासी है। करीब आठ माह पहले आधार कार्ड गुम हुआ था। इसके बाद उसने नया बनवा लिया। मृतक की जेब में यह आधार कार्ड कैसे पहुंचा, वह नहीं जानता।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/I3xGygAA