[ujjain] - video : क्या है माजरा : इंदौर से बेटे का शव लेकर उज्जैन क्यों आई ये महिला...
उज्जैन. रामघाट पर सोमवार अपराह्न 4 बजे एक महिला ऑटो में रखे शव को उतारने की कोशिश कर रही थी। तभी किसी ने पुलिस को खबर कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस को महिला ने बताया कि यह उसके बेटे का शव है। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस शव को जिला अस्पताल लेकर आई।
क्या है मामला
महाकाल थाने के एसआई प्रमोद पाटिल ने बताया कि रामघाट स्थित सिद्धआश्रम के सामने ऑटो (एमपी 09 टीए 4035) में पहुंची महिला चालक की मदद से एक युवक का शव उतार रही थी। सूचना पर घाट पर मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो महिला कुछ कहने को तैयार नहीं हुई।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/kXJWNAAA