[una] - जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत
जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत
पोस्टमार्टम को क्षेत्रीय अस्पताल भेजा शव
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
दौलतपुर चौक (ऊना)। क्षेत्र के गणु मंदवाड़ा में किराए के मकान में रह रही 35 वर्षीय विवाहिता के गलती से जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार रविवार को गिरने से शालू को चोट लग गई थी। इससे उसके शरीर में दर्द हो रही थी। रविवार को ही पति के साथ निजी अस्पताल में इंजेक्शन लगवाकर दवाई लेकर घर आई। सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे उसे पेट में दर्द उठा तो उसने घर में रखी पुड़िया में से दवाई खा ली। इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। उसे उल्टियां आने लगी। इस पर उसे दौलतपुर चौक के एक निजी अस्पताल में लाया गया। जहां उसको प्राथमिक उपचार देने के बाद रेफर कर दिया गया। हालत ज्यादा बिगड़ती देख परिजन उसे होशियारपुर अस्पताल ले गए, लेकिन मंगलवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/bRkBFQAA