[uttar-pradesh] - 'अखिलेश बताएं उम्रकैद की सजा पाए आतंकियों के मुकदमे क्यों वापस लेना चाहते थे?'
2007 में लखनऊ कचहरी ब्लास्ट मामले के दो आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने इस मामले में आजमगढ़ के डॉ तारिक काजमी और कश्मीर के मोहम्मद अख्तर को उम्रकैद की सजा सुनाई है. उधर इस मामले को लेकर अब उत्तर प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है. मामले में भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि जिन आतंकियों को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है, उन्हीं आतंकियों के मुकदमे वापस लेकर उन्हें जेल से छुड़ाने की कोशिश अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में की थी. अदालत के मना करने के चलते इन आतंकियों के मुकदमे वापस नहीं हो सके और आज अदालत ने इन आतंकियों को दोषी पाते हुए सजा भी सुनाई है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ceIjQQAA