[uttar-pradesh] - आगरा: ठगी के आरोप में धरा गया फर्जी IRS अधिकारी
आगरा में पुलिस ने एक फर्जी आईआरएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. ये फर्जी अधिकारी ने नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से ठगी की थी. दरअसल थाना न्यू आगरा क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पुलिस को बताया बताया कि मितेश नाम के आईआरएस अधिकारी ने नौकरी दिलाने के नाम पर 27 हजार रुपये ठग लिए हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने मितेश को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में मितेश ने खुद को आईआरएस अधिकारी बताया. बातचीत के बाद पुलिस को शक हुआ तो जांच पड़ताल के बाद फर्जी अफसर साबित हुआ. बताया जा रहा है कि जांच के दौरान एक महिला का भी नाम सामने आ रहा है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/AzGdnQAA