[uttar-pradesh] - आजमगढ़ लॉज में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए चार जोड़े
आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित राजहंस लॉज में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मुखबिर की सूचना पर महिला पुलिस ने फोर्स के साथ राजहंस लॉज पर छापेमारी कर वहां से आपत्तिजनक स्थिति में चार जोड़ों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज किया है.
बता दें आजमगढ़ शहर का सबसे व्यस्त एरिया मुख्य चौक पर कई लॉज और होटल हैं. यहीं पर राजहंस लॉज भी है, जहां काफी दिनों से देह व्यापार का धंधा बेरोक-टोक चल रहा था. लॉज का मालिक होटल में ठहरने वाले लोगों के लिए लड़कियों का इंतजाम खुद करता था....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/4jFfegAA