[uttar-pradesh] - जानिए किस मामले में यूपी के मुख्य सचिव व अन्य को इलाहाबाद HC ने जारी किया अवमानना नोटिस
इलाहाबाद ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, प्रमुख सचिव रजिस्ट्रेशन हिमांशु कुमार और आईजी रजिस्ट्रेशन को अवमानना नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट ने रजिस्ट्रेशन विभाग में 392 दैनिक कर्मियों के नियमतीकरण मामले में ये नोटिस जारी किया है.
दरअसल इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के खगेश कुमार केस के विपरीत नियमितीकरण करने की जांच कर दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और सरकारी धन की बंदरबांट करने वाले अधिकारियों से वसूली करने का निर्देश दिया था. जिसका पालन नहीं करने पर यह अवमानना याचिका दाखिल की गई है. न्यायमूर्ति एमके गुप्ता ने महेन्द्र मिश्र व अन्य लोगों की याचिका पर दिया है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/EZFdwQAA