[uttar-pradesh] - पंखुड़ी पाठक ने पहले भी छोड़ी थी सपा, 'ब्राह्मण' होने पर प्रताड़ना का लगाया था आरोप
समाजवादी पार्टी की फायरब्रांड नेता पंखुड़ी पाठक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने मीडिया पैनलिस्ट में नाम न होने पर सपा पर अपने समाजवादी सिद्धांतों को छोड़ देने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब वहां रहने से दम घुटता है. वैसे ये पहला मौका नहीं है, जब पंखुड़ी पाठक ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया हो.
पिछले साल 2017 में समाजवादी पार्टी में मची कलह और विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद पंखुड़ी पाठक ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. पंखुड़ी पाठक ने खुद अपनी फेसबुक वाॅल पर इसकी घोषणा की थी. उस समय पंखुड़ी पाठक ने समाजवादी पार्टी पर कुछ गंभीर आरोप भी लगाए थे....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/OHMlKwAA