[uttar-pradesh] - बुलंदशहर: बीमार महिला के साथ तांत्रिक ने किया रेप का प्रयास
यूपी के बुलंदशहर में मंगलवार को तंत्र-मंत्र से बीमारी ठीक करने का झांसा देकर एक तांत्रिक ने महिला के साथ छेड़खानी करने की कोशिश की. इस ढोंगी तांत्रिक ने तंत्र मंत्र के नाम पर महिला को कब्रिस्तान में ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया. वहीं महिला के शोर मचाने के बाद तांत्रिक मौके से फरार हो गया. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
घटना छतारी थाना इलाके के पहासू गांव की है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला काफी दिनों से बीमार चल रही है. इसी बीच इस महिला का संपर्क तांत्रिक से हो गया. इस तांत्रिक ने दावा किया कि वो उसकी बीमारी को ठीक कर सकता हैं. इस बहाने तांत्रिक को कब्रिस्तान में ले जाकर रेप करने का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने के बाद तांत्रिक मौके से फरार हो गया....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/-oNibQAA