[uttar-pradesh] - रोज रात को खोलना पड़ता था दरवाजा, भाइयों ने उतारा मौत के घाट
इलाहाबाद के जार्जटाउन थाना क्षेत्र में एक युवक की उसके घर में ही हत्या कर दी गई. युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके सगे भाई और भतीजे ने मिलकर कर दी. इस घटना में मृतक की नाबालिग बेटी भी घायल हो गई है. जिसे इलाज के लिये एसआरएन हास्पिटल में भर्ती करवाया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दिल दहला देने वाली घटना जार्ज टाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर की है. जहां का रहने वाला शिव कुमार फल की दुकान लगाता था. रोज की भांति फल बेंचकर घर आने और रास्ते के विवाद को लेकर उसकी भाईयों से काहसुनी होती थी. इसी बात को लेकर सोमवार देर शाम शिव कुमार घर पहुंचा तो दरवाजा खोलने के दौरान उसकी भाइयों से कहासुनी होने लगी....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/s-jHaAAA