[uttarkashi] - आपदा में क्षतिग्रस्त सार्वजनिक परिसंपतियों के पुनर्निर्माण की कवायद शुरू-compat
उत्तरकाशी। जिला प्रशासन ने चालू मानसून सीजन में प्राकृतिक आपदाओं में क्षतिग्रस्त विभागीय सार्वजनिक परिसंपत्तियों की मरम्मत और पुनर्स्थापना की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए जिलाधिकारी ने तकनीकी समिति के साथ संबंधित विभागों द्वारा प्रस्तुत आगणन का परीक्षण किया। इन्हें जल्द ही शासन की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
बता दें कि इस साल मानसून सीजन में यमुनोत्री, जानकीचट्टी, लिवाड़ी, फिताड़ी, धराली आदि क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदाओं में खासा नुकसान हुआ। नदियों तथा गाड गदेरों के उफान में पुल बहने और रास्ते क्षतिग्रस्त होने से जहां आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं तटवर्ती हिस्सों में खतरा पैदा हो गया है। जिला प्रशासन ने अब आपदा में क्षतिग्रस्त सार्वजनिक परिसंपत्तियों की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण की कवायद शुरू कर दी है। बीते रोज जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने तकनीकी परीक्षण टीम के साथ पुनर्निर्माण कार्यों के आगणन का परीक्षण किया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/lgEt2QAA