[uttarkashi] - यमुनोत्री जिले की मांग पर ग्रामीणों ने बड़कोट में किया प्रदर्शन-compat
बड़कोट। अलग यमुनोत्री जनपद की मांग को लेकर बड़कोट में चल रहा आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को यहां अनशन 13वें दिन भी जारी रहा। अनशनकारियों के समर्थन में खाटल एवं ठकराल पट्टी के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
सोमवार को बड़ी संख्या में खाटल एवं ठकराल पट्टी के ग्रामीण तहसील मुख्यालय पर एकत्र हुए। यहां उन्होंने ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि सीमांत जनपद की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने उत्तराखंड में यमुनोत्री समेत चार नए जिलों की घोषणा की थी। अब दोबारा सत्ता में आने के बाद भाजपा ने अपनी इस घोषणा को ठंडे बस्ते में डाल दिया है, जिससे क्षेत्र की जनता स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रही है। ग्रामीणों ने कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/nc140AAA