[uttarkashi] - हाईकोर्ट के आदेश की आड़ में वन विभाग ने पर्वतारोहण और उच्च हिमालयी ट्रैकिंग पर लगाई रोक-compat
उत्तरकाशी। हाईकोर्ट नैनीताल के आदेशों का हवाला देते हुए वन विभाग ने पर्वतारोहण और उच्च हिमालयी ट्रैकिंग पर रोक लगा दी है। मानसून के बाद अब उच्च हिमालयी क्षेत्र में मौसम अनुकूल होने पर हिमशिखरों की ओर कदम बढ़ा रहे पर्वतारोही एवं रोमांच के शौकीन पर्यटक बैरंग लौटने को मजबूर हैं। इससे पर्वतारोहण एवं ट्रैकिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों में खासा रोष है।
कोलकाता बंगाल के 12 सदस्यीय पर्वतारोही दल ने उत्तरकाशी की हिमालयन एक्सप्लोरर ट्रैक एंड टूर एजेंसी की मार्फत जोगिन-3 पर आरोहण की तैयारी की। एजेंसी के संचालक बिहारी लाल ने बताया कि बीते 18 अगस्त को तमाम औपचारिकताएं पूरी कर उन्होंने पूरा शुल्क भी जमा करा दिया। पर्वतारोही दल तीन दिनों से उत्तरकाशी में डेरा डाले हुए है। अब वन विभाग के अधिकारियों ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए पर्वतारोहण की अनुमति देने से स्पष्ट इंकार कर दिया है, जिससे पर्वतारोही ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/NgysbwAA