[vaishali] - तेजाब फेंकने के बाद परिजनों में खौफ
दरौंदा : रुकुन्दीपुर निवासी सह खैनी दुकानदार तारकेश्वर गिरि को दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहडा बाजार में असमाजिक तत्वों ने तेजाब फेंक कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद परिजनों में भय एवं दहशत का माहौल बन गया है. जख्मी के परिजन घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुन्दीपुर पंचायत के भिखारीपुर निवासी तारकेश्वर गिरि खैनी का दुकान कोहडा बाजार पर चलाते थे.
रविवार की रात दुकान बंद कर खाना खाकर आगे चौकी पर सोये हुए थे. तभी देर रात में असामाजिक तत्वों ने तेजाब फेंक कर भाग गये. .
सरकार दोषियों पर करे अविलंब कार्रवाई : मुन्ना शाही : समाजसेवी राजद नेता मुन्ना शाही ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए पूछा है कि क्या राज्य में गोस्वामी समाज के लोगों को कमाने खाने का अधिकार नहीं है ?...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/_o8I6wAA