[varanasi] - बीएचयू शिक्षक नियुक्ति: जिन पर जांच की आंच, उन्हें ही दे दी गई नई जिम्मेदारी
बीएचयू में शिक्षकों की नियुक्तियों में हुई अनियमितता की जांच करने वालों पर ही सवाल उठने लगे हैं। कई मामलों में जांच उन शिक्षकों को सौंप दी गई है, प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जिनके नाम अनियमितता करने वालों में शामिल हैं।
हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक कुलपति प्रो. राकेश भटनागर को मामले में जांच का प्रत्यावेदन मिलने से दो महीने के भीतर निस्तारण करने को कहा गया है। 16 जुलाई को प्रत्यावेदन मिलने के बाद जांच शुरू की गई थी।
विश्वविद्यालय में पूर्व कुलपति प्रो. जीसी त्रिपाठी के कार्यकाल में 200 से अधिक नियुक्तियां हुई थीं। इसमें आईएमएस, विज्ञान संस्थान, कृषि विज्ञान संस्थान, पर्यावरण एवं धारणीय विकास संस्थान, कला संकाय आदि शामिल हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Fx0krwAA