[varanasi] - बनारस एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी के कारण रनवे से वापस लौटा विमान, यात्रियों ने किया हंगामा
बनारस के लाल बहादूर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार की रात शारजाह जाने वाले एयर इंडिया के विमान आईएक्स 183 में तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते विमान रनवे से वापस लौट आया। विमान में खराबी आ जाने के बाद शारजाह जाने वाले यात्रियों को रात भर एयरपोर्ट के टर्मिनल में रोक कर रखा।
टर्मिनल में खाने पीने की कोई सुविधा न होने के चलते यात्री नाराज हो गये और रात में काफी हंगामा किया। मंगलवार को सुबह एयरलाइंस मैनेजमेंट ने यात्रियों को शहर में स्थित होटलों में ठहरने के लिये भेज दिया। वहीं विमान की तकनीकी खराबी तक दूर नहीं की जा सकी। सभी यात्री होटलों में ही रूके हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/4AUyEQAA