[varanasi] - बनारस के अधिकारी जापान में जान रहे आपदा प्रबंधन की बारीकियां
आपदा प्रबंधन की बारीकियां जानने के लिए बनारस के अलग-अलग विभागों के सात अधिकारी इन दिनों जापान के क्योटो में हैं। इसमें स्वास्थ्य, फायर सर्विस, एनडीआरएफ आदि विभाग शामिल है। यहां दो सितंबर तक रहकर अधिकारियों की टीम आपदा आने पर इससे बचाव आदि की बारीकियां जानेगी।
माना जा रहा है कि इसके बाद एक रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी। आपदा प्रबंधन पर जापानी पीएम शिंजो अबे और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पिछले दिनों हुए समझौते के बाद ही यह कदम उठाया गया है।
इसमें स्वास्थ्य विभाग से टीम के सदस्य और मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. प्रसन्न कुमार ने बताया कि जापान में भूकंप, आगजनी, चक्रवात, बाढ़ आदि की घटनाएं बहुत होती हैं, आमजन के सहयोग और अत्याधुनिक तकनीक के सहारे निपटने के लिए जापान ने बहुत हाइटेक तकनीक बनाई है। इसमें आपदा के बाद राहत, इससे पहले चेतावनी आदि शामिल है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/LDgXsAAA