[varanasi] - मानदेय के लिए चार को विधान सभा घेरेंगे वितविहीन शिक्षक
बदलापुर/ घनश्यामपुर। एनपीएस पब्लिक स्कूल परिसर में सोमवार को माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा की बैठक प्रबंधक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मानदेय, सदस्यता व संगठन की मजबूती के लिए चार सितंबर को लखनऊ में आयोजित धरने को सफल बनाने के लिए भारी संख्या में पहुंचने का निर्णय लिया।
मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य महासभा के प्रांतीय प्रधान महासचिव अखिलेश सिंह ने कहा कि किसी भी संगठन की मजबूती उसकी सदस्यतों की संख्या से चलता है। इसलिए सदस्यता अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारी ईमानदारी से जुट जाए। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने बिना किसी कारण जो भी मानदेय मिल रहा था उसे भी बन्द कर दिया। प्रांतीय प्रधान महासचिव ने कहा कि मानदेय के लिए अब आरपार की लड़ाई लड़नी होगी। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व लखनऊ के शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी व शिक्षक विधायक संजय मिश्र के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया है कि शिक्षक दिवस के एक दिन पहले प्रदेश के सभी वित्त विहीन लखनऊ पहुंचकर विधान सभा का घेराव करेंगे। वित्तविहीन शिक्षक एकजुट होकर संघर्ष करेंगे तो सरकार को हर हाल में मानदेय देना ही होगा। जिलाध्यक्ष राजेश मिश्र व प्रकाश चन्द पाल ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले हर हाल में मानदेय लेकर रहेंगे। प्रबंधक महासभा के जिलाध्यक्ष नन्हकू गुप्ता ने शिक्षकों से सहयोग के लिए आगे आने की अपील की। इस मौके पर अमित दुबे, शरद सिंह, देव नारायण उपाध्याय, चन्दन जायसवाल, रमेश कुमार यादव, विजय यादव, अजय तिवारी, अतुल सरोज, शिवाकान्त उपाध्याय, नरेन्द्र प्रताप आदि मौजूद रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/-YUu5QAA