👉 अब महबूबा की पार्टी करेगी 😨 पंचायत चुनाव का बहिष्कार 😱
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 35ए पर सियासी तनातनी जारी है। फारूख अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के बाद अब पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने सूबे में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले पंचायत और निगम चुनावों का बहिष्कार करने का फैसला किया है। महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने नेशनल कांफ्रेंस की तरह ही अनुच्छेद 35ए का हवाला दिया है।
पीडीपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता रफी मीर ने कहा, ''मौजूदा हालात में चुनाव कराना ठीक नहीं है और जब तक केंद्र सरकार अनुच्छेद 35ए पर अपना रुख स्पष्ट नहीं करती, पीडीपी चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेगी।''
इससे पहले कल नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा था, "हमारी पार्टी नगरपालिका और पंचायत चुनाव में तब तक हिस्सा नहीं लेगी जब तक केंद्र निवासियों (जम्मू-कश्मीर) को विशेषाधिकार प्रदान करने वाले अनुच्छेद 35 ए पर अपना रुख स्पष्ट नहीं करेगी और इसकी रक्षा के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाएगी।"
खबर के लिए देखें- http://v.duta.us/amnStgAA