👉 उत्तराखंड में 🚌 बस खाई में गिरी, 5 लोगों की मौत 😢
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक बस के खाई गिर जाने के बाद पांच लोगों की मौत हो गई । वहीं 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । हादसा भतरोज खान-भिकियासैंण हाइवे के पास हुआ ।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस, आपदा प्रबंधन लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य भतरोजखान भेजा गया, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर भेजा गया।
बताया जा रहा है कि तेज गति होने के चलते चालक का बस पर से नियंत्रण खो गया जिसके चलते बस खाई में गिर गई । फिलहाल पुलिस हादसे के पुख्ता कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है ।
फोटो के लिए देखें- http://v.duta.us/KqpuXwAA