💵डॉलर के मुकाबले 72 के 😲रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा💴 रुपया
इस हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन की मजबूत शुरुआत करने के बाद रुपया एक बार फिर गिर गया है। गुरुवार को फिलहाल रुपये में गिरावट शुरु हो गयी है। गिरवाट के चलते यह एक बार फिर 72 के करीब पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार में रुपया एक डॉलर के मुकाबले 71.96 के स्तर पर पहुंचा है।12.45 तक रुपये का स्तर 72.05 तक पहुंच गया है।
हालांकि इस कारोबारी हफ्ते की रुपये ने मजबूत शुरुआत की थी। रुपया डॉलर के मुकाबले 13 पैसे मजबूत हुआ। इस मजबूती के साथ यह 71.62 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंचा, लेकिन यह मजबूती ज्यादा देर रह नहीं पाई है।
इससे पहले बुधवार को रुपये में डॉलर के मुकाबले भारी गिरावट देखने को मिली थी। एक डॉलर के मुकाबले रुपया 71.75 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था। हालांकि रुपया इससे भी ज्यादा गिरा था। बता दें कि बुधवार को यह 71.96 के स्तर तक गिरा। हर दिन की तरह रुपये ने कल भी नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया है।
यहां देखें फोटो-http://v.duta.us/HTyhXQAA