👉 धारा 377 निरस्त😀, देश भर में जश्न का माहौल 😁
देश में धारा 377 को सुप्रीम कोर्ट की ओर से निरस्त किए जाने को लेकर जश्न का माहौल है । सुप्रीम कोर्ट ने जैसे ही अपने आदेश को सुनाया एलजीबीटी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई । जानी मानी हस्तियों ने सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का स्वागत किया ।
इस फैसले के आने के बाद होटल ललित में कर्मचारियों ने मॉब डांस कर अपनी खुशी को जाहिर किया, गौरतलब है कि होटल ललित के कार्यकारी निदेशक केशव सूरी एक जाने माने एलजीबीटी एक्टिविस्ट हैं । यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाे गया है ।
वीडियो के लिए देखें- http://v.duta.us/TkOaHgAA
वहीं समलैंगिकों के अधिकारों के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता तथा हमसफर ट्रस्ट के संस्थापक अशोक रौ कवि ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिकता को अपराध के दायरे से बाहर करने पर कहा, "हमें आखिरकार न्याय मिल गया है... हम आखिरकार आजाद हिंद में आजाद हो गए हैं..."
फिल्मकार करण जौहर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया, "ऐतिहासिक फैसला... बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं... समलैंगिकता को अपराध नहीं मानना और धारा 377 को खत्म करना मानवता तथा समान अधिकारों के लिए बड़ी उपलब्धि... देश को ऑक्सीजन वापस मिल गई है..."
ट्वीट के लिए देखें- http://v.duta.us/Sf3TogAA
वहीं फैसला आने के बाद मुंबई और चेन्नई में भी लोगों ने जमकर जश्न मनाया । लोगों का कहना था कि उन्हें अब असल मायनों में आजादी मिली है । अब वे देश में आसानी से जी सकेंगे और अपना वजूद कायम कर सकेंगे ।
वीडियो के लिए देखें- http://v.duta.us/43_bIgAA
फोटो के लिए देखें- http://v.duta.us/8Fs1rwAA