💃बेटी इनाया को गोद में लिए🏄♀️समंदर में यूं एंजॉय कर रहीं सोहा📸http://v.duta.us/W5rOJgAA
|
बॉलीवुड
पटौदी परिवार इन दिनों मालदीव में छुट्टियां बिता रहा है। करीना और सोहा अपनी फैमिली के साथ वहां फुर्सत के पलों को एंजॉय कर रहे हैं। फैमिली ट्रिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
सोहा ने बेटी इनाया संग एक फोटो शेयर की है। जिसमें वे समंदर में बेटी को गोद में पकड़े हुए बैठी हैं। फोटो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा- पहली बार। जिससे साफ जाहिर होता है कि सोहा बेटी इनाया को पहली बार समंदर में लेकर गई हैं।
करीना कपूर की ये नई फोटो सामने आई है। व्हाइट टॉप और ब्लू जींस में उनका स्वैग देखते ही बनता है। तस्वीर में कुणाल खेमू और सोहा अली खान। कुणाल ट्रिप की फोटो इंस्टा पर लगातार शेयर कर रहे हैं। कुणाल ने समंदर के अंदर तैरती शार्क की ये तस्वीर भी शेयर की है।
यहां देखें फोटो—📸http://v.duta.us/W5rOJgAA