सलमान 🕺खान की मेजबानी वाले रियलिटी👉 शो बिग बॉस में नज़र आएंगे क्रिकेटर🏏 श्रीसंत!
मशहूर क्रिकेटर रहे एस श्रीसंत अपने ऊपर बैन लगने के बाद एक बार फिर अपनी नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं। वह अलग-अलग माध्यम के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। अब खबर है कि श्रीसंत सलमान खान की मेजबानी वाले रियलिटी शो बिग बॉस में भाग लेने जा रहे हैं।
बिग बॉस सीजन-12 की शुरुआत 16 सितंबर से होने जा रही है। इसमें हिस्सा लेने वाले सभी सेलिब्रिटीज के नाम का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इस सीजन शांताकुमारन श्रीसंत भी इसमें दिख सकते हैं। इसमें इस बार जोड़ियां प्रतिभागी होंगी, जो एक घर में 100 दिनों तक कई कैमरों की निगरानी में रहेंगी।
इस शो में प्रतिभागियों को बाहरी दुनिया से अलग रखकर उनके व्यवहार की जांच परख की जाती है। ऐसे में श्रीसंत को शो में शामिल करना निश्चित तौर पर शो के निर्माताओं के लिए मुनाफे का सौदा साबित होगा चूंकि दर्शक विवादों में घिरे रहे श्रीसंत के निजी व्यवहार से जरूर वाकिफ होना चाहेंगे।
श्रीसंत अपनी दूसरी पारी में काफी चीजें आजमा चुके हैं। वे 2016 में केरल से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं। इसके साथ ही वो मलयालम फ़िल्म टीम-5 और हिंदी फिल्म अक्सर-2 में भी काम कर चुके हैं। वे एक डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी नजर आए थे। कुछ दिनों पहले श्रीसंत जिम में कसरत कर फौलादी बॉडी बनाने के लिए भी चर्चा में आये थे।
यहां पढ़ें पूरी खबर-http://v.duta.us/LSQ2mAAA