[agra] - एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सड़कों पर आक्रोश, फूंके पुतले
|
Agranews
मथुरा। एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सड़कों पर आक्रोश दिखा। जिले भर में सब्जी मंडियां बंद रहीं। व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। राधाकुंड, गोवर्धन और फरह में दोपहर तक बाजार बंद रहे। मथुरा में सिविल लाइंस का इलाका छोड़कर बाकी जगह बाजार खुले रहे।
मथुरा महानगर में तो बंद का कहीं कोई असर देखने को नहीं मिला। केवल सिविल लाइंस में ही दुकानें बंद रहीं। यहां के व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। क्षत्रिय महासभा के लोगों ने हाईवे के पास बीएसए कालेज वाला रोड जाम कर दिया। इससे स्कूली वाहन भी फंस गए। करीब एक घंटे तक मार्ग ठप रहा। जाम बढ़ने पर इस मार्ग पर स्थित स्कूलों की भी छुट्टी कर दी गई। सब्जी मंडी भी पूरी तरह से बंद रही।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/5EYDhgAA