[agra] - भूतेश्वर स्टेशन पर ट्रेन रोकने की कोशिश, हंगामा
मथुरा। भूतेश्वर रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन को रोकने की कोशिश की गई। प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। जब तक जीआरपी वाले पहुंचे प्रदर्शनकारी जा चुके थे।
एससी-एसटी एक्ट के मुद्दे पर भारत बंद का कुछ असर मथुरा में भी देखने को मिला। मथुरा में दोपहर के वक्त करीब साढ़े 12 बजे भूतेश्वर रेलवे स्टेशन पर आगरा-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन को रोकने की कोशिश की गई। जब यह ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची तो ट्रेन से युवकों की टोली उतरी और नारेबाजी शुरू कर दी। आरक्षण के विरोध में नारे गूंजने लगे।
भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। युवक 2019 में भाजपा को सबक सिखाने की चेतावनी दे रहे थे। जीआरपी प्रभारी गौरव सक्सेना ने बताया कि जिस वक्त ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुंची उसी समय कुछ लोग ट्रेन से उतर आए और हंगामा शुरू कर दिया। जब तक वह लोग स्टेशन पर पहुंचते प्रदर्शनकारी जा चुके थे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/bRA4kgAA