[agra] - युवती से छेड़छाड़, युवक के खिलाफ मामला दर्ज
|
Agranews
फिरोजाबाद/टूंडला। घर से सब्जी खरीदने जा रही एक युवती से युवक ने छेड़खानी कर दी। इतना ही नहीं उसके कपड़े भी फाड़ने का प्रयास किया। युवती के शोर करने पर युवक भाग गया। युवती ने मामला दर्ज कराया।
बुधवार दोपहर 12.30 बजे तहसील के निकट स्थित कांशीराम आवासीय कालोनी निवासी युवती भारती घर से कहीं जा रही थी। रास्ते में उसे पड़ोस में ही रहने वाले बंटी खां मिल गया तथा वह उसे अपने साथ चलने का दबाव बनाने लगा। युवती ने आरोप लगाया उसके विरोध करने पर युवक ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उसके कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। युवती के शोर मचाने पर वहां मौजूद युवक को लोगों ने दौड़ा दिया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Ib78ZwAA