[agra] - शिक्षा विभाग का बिल बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, प्रिंसिपल से मांगे थे इतने रुपए
आगरा में शिक्षा विभाग का बिल बाबू 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गुरुवार को सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। वो प्रधानाध्यापक से प्रोन्नत वेतनमान दिलाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था।
शमसाबाद के हरसहाय खिड़की निवासी अमित पुत्र शिवशंकर सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। जून में वो प्रोन्नत होकर प्रधानाध्यापक बन गए। उन्हें नवीन तैनाती प्राथमिक विद्यालय कौलारी, शमसाबाद में मिली। उन्हें जून से प्रोन्नत वेतनमान मिलना चाहिए था।
आरोप है कि वेतनमान में वृद्धि के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी। तीन महीने से वो प्रोन्नत वेतनमान लेने के लिए भटक रहे थे। खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय, शमसाबाद में बिल बाबू का कार्य देख रहे शिक्षक सोबरन सिंह ने 15 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। बाद में 10 हजार रुपये तय किए।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/CopPVgAA