[ajmer] - चेयरमैन मैडम की नहीं कम हो रही मुसीबत, फेल हो रहे सारे जुगाड़
अजमेर.
भूखंड का भू उपयोग परिवर्तन कराने की एवज 2.25 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में अजमेर की भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की अदालत ने ब्यावर नगर परिषद सभापति बबीता चौहान, उसके पति नरेन्द्र चौहान उसके एक अन्य रिश्तेदार शिव प्रसाद की न्यायिक हिरासत की अवधि 17 सितम्बर तक बढ़ा दी है। लगातार दूसरी बार मंगलवार को पेशी पर तीनों आरोपितों को नहीं लाया जा सका। जेल प्रशासन ने पुलिस जाब्ते के अभाव में जेल से आरोपितों का वारंट भेजा। आरोपितों की अधीनस्थ अदालत से जमानत अर्जी पहले ही खारिज हो चुकी है।
गौरतलब है कि आरोपितों को गत 7 अगस्त को ब्यावर में एसीबी ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। सभापति पर ब्यावर के डॉक्टर राजीव जैन के भू उपयोग परिवर्तन कराने की एवज में 2.25 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप है। आरोपित सभापति पर एक अन्य मामला गुरूबचन सिंह ने भी दर्ज कराया है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/_-YJeQAA