[ajmer] - जल्द सुधारें सीटेट फार्म में रही गलतियां, वरना दोबारा नहीं मिलेगा ये मौका
अजमेर. अभ्यर्थी केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के आवेदन में रही त्रुटियां गुरुवार से सुधार सकेंगे। सीबीएसई 15 सितम्बर तक यह अवसर देगा।
स्कूल में शिक्षक बनने के लिए सीबीएसई के तत्वावधान में केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) कराई जाएगी। इस बार परीक्षा 9 दिसम्बर को होगी। ऑनलाइन फार्म और ई-चालान से फीस जमा करने की अवधि पूरी हो चुकी है। अब अभ्यर्थियों को आवेदन में रही कुछ जरूरी त्रुटियां सुधारने का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए आवश्यक फीस भी देनी होगी।
इसीलिए कराई जाती है परीक्षाकेंद्र सरकार ने सीबीएसई, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय और अन्य स्कूल में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक और अन्य स्तर पर शिक्षकों की भर्ती के लिए केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी किया है। विभिन्न प्रदेशों में भी राज्य स्तरीय परीक्षा कराई जाती है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/livENgAA