[ajmer] - राजस्थान के इस शहर में चल रहा नशे का काला कारोबार, प्रशासन की नाक के नीचे यूं हो रही मादक पदार्थ की सप्लाई
मनीषकुमार सिंह /अजमेर. धार्मिक नगरी पुष्कर के साथ अजमेर शहर भी मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्त में है। तस्कर मादक पदार्थ खपाने के लिए फुटपाथ पर खानाबदोश जिन्दगी बसर करने वाले किशोर, युवा व कथित बाबाओं का इस्तेमाल बतौर स्ट्रीट पेडलर के रूप में कर रहे हैं। ये लोग शहर के मुख्य चौराहा, पार्क व धार्मिक स्थलों के बाहर बैठे नजर आ जाएंगे। बस ग्राहक तलब पूरी करने उन तक पहुंचते हैं ओर वे उनकी जररूत के मुताबिक नशा मुहैया करवा देते हैं।
राजस्थान पत्रिका टीम ने शहर के कुछ प्रमुख चौराहा, उद्यान पर बैठे खानाबदोशों को टटोला तो मादक पदार्थ की तस्करी की यह कड़ी उभर कर सामने आई, जो खानाबदोशी की आड़ में नशे की पुडिय़ा बेचते हैं। खास बात तो यह है कि नशे के कारोबार में लिप्त ये स्ट्रीट पेडलर ग्राहक की तलब और अपनी जरूरत के मुताबिक कमीशन तय करते है। कई मर्तबा तो यह ग्राहक के बराबर या आधा माल की डिमांड करते है। इतना कुछ नहीं मिलने पर एक-दो कश के लिए पुडिय़ा लाने को तैयार हो जाते हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Wp1A-QAA