[aligarh] - मारपीट और रंगदारी में दो भाइयों को पांच वर्ष की कैद
क्राइम न्यूज, अमर उजाला, अलीगढ़।
घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता करने, मारपीट और रंगदारी मांगने के मामले में अदालत ने दो भाइयों को पांच वर्ष की कैद और 10-10 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।
शासकीय अधिवक्ता कृष्ण मुरारी जौहरी और प्रमोद कुमार तोमर ने बताया कि सात वर्ष पहले थाना अतरौली के सराय नूर कस्बा में रहने वाली परवीन बेगम पत्नी स्वर्गीय खालिद खां ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 31 जनवरी 2011 को मोहल्ले के ही नसीर पुत्र मशा अल्लाह, अकरम व मुशीर पुत्र नसीर हाथों में डंडे, मिट्टी का तेल का डिब्बा आदि लेकर आ गए और आग लगाने की कोशिश की। धमकी दी कि जो दो लाख रुपये मांगे थे वह नहीं दिए हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/YLjWCgAA