[aligarh] - सिटी बस के साथ दूसरा इतेफाक..12 मौतों के दूसरे दिन खत्म हुआ बीमा
क्राइम न्यूज, अमर उजाला, अलीगढ़।
बात गले नहीं उतर रही। इशारा किसी बड़ी अनदेखी की ओर हो रहा है। मगर इसे लोग इत्तेफाक ही मान रहे हैं। वह भी हर दिन मौत की पर्ची लेकर दौड़ने वाली सिटी बस सेवा की उसी एक बस के साथ, जो एक साल में दूसरी बार दुर्घटनाग्रस्त होती है। जी हां, खूनी कोठिया मोड़ पर मंगलवार दोपहर दो बसों की भिड़ंत में सिटी बस सेवा की जिस बस यूपी-81 एएफ 3848 में सवार 11 लोग मारे गए।
उसका बीमा एक्सीडेंट के ठीक दूसरे दिन यानि 5 सितंबर 2018 को समाप्त हुआ है। इस बात की गवाही आरटीओ की ऑनलाइन बेवसाइट का डाटा दे रहा है। इसी तरह बारात की बस संख्या यूपी-81 बीटी 4054 का बीमा 11 अगस्त को ही खत्म हो गया। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि यह महज इत्तेफाक है या सोची समझी साजिश? यह तो अगर गंभीरता से जांच हो, तभी साफ होगा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/5uIaBQAA