[allahabad] - मियाद पूरी, शासन को टीम ने नहीं सौंपी रैगिंग मामले की रिपोर्ट
शासन के निर्देश पर मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामले की जांच करने यहां आए जांच टीम सदस्यों ने मियाद पूरी होने के बाद भी अपनी रिपोर्ट नहीं दी है। देश भर में चर्चित रैगिंग मामले में होने वाली कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
रैगिंग मामले की जांच करने यहां आए अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. एनसी प्रजापति ने संकेत दिए थे कि बुधवार को रिपोर्ट शासन को सौंप दी जाएगी। टीम के सभी सदस्य अलग-अलग शहरों से हैं। सूत्र बताते हैं कि जांच के बाद जुटाए गए साक्ष्यों पर विचार और हस्ताक्षर करने के लिए तीनों सदस्य अभी तक एक साथ बैठ नहीं पाए हैं। रिपोर्ट तैयार करने का जिम्मा अपर निदेशक को दिया गया है। माना जा रहा है कि टीम ने कॉलेज प्रशासन की लापरवाही को ही रैगिंग का कारण बताया है। ऐसे में चीफ वार्डेन समेत कई जिम्मदारों पर गाज गिर सकती है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/HTmd6gAA