[almora] - अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर हुई निबंध प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
अल्मोड़ा। बाल प्रहरी, भारत ज्ञान विज्ञान समिति और बाल साहित्य संस्थान की ओर से अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर हुई स्व. रतन सिंह सांगा और पनुली देवी सांगा स्मृति जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। सीनियर वर्ग में विवेकानंद इंटर कालेज अल्मोड़ा के भारत जोशी, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की खुशी जोशी, जीआईसी जालली की प्राची किरौला, पवन कुमार, जीआईसी बसर के भास्कर कांडपाल का निबंध पुरस्कार के लिए चयनित हुआ है।
बाल प्रहरी के उदय किरौला ने बताया कि जूनियर वर्ग में जीजीआईसी जलना की अंजलि फर्त्याल, ग्रीन फील्ड स्कूल अल्मोड़ा की प्रथा जोशी, ज्योति डंगवाल, जूनियर हाईस्कूल गवाड़ के हितेश बिष्ट, विवेकानंद इंटर कालेज अल्मोड़ा के राजकमल, प्राथमिक वर्ग में कृतार्थ भवन एकडमी अल्मोड़ा के अदनान, कंट्रीवाइड स्कूल सोमेश्वर की स्नेहा भट्ट, शिशु मंदिर जीवनधाम के गौरव कांडपाल, आर्य कन्या इंटर कालेज अल्मोड़ा की प्रियंका, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जलना की भूमिका ठाकुर का निबंध जिला स्तर पर शामिल हुआ है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/UenlsQAA