[alwar] - भारत बंद के समर्थन में अलवर के व्यापारी व सामाजिक संगठन, शहर को बंद रख एससी-एसटी एक्ट में संशोधन का करेंगे विरोध
एससी-एसटी संशोधन विधेयक को लेकर सर्व समाज संघर्ष समिति अलवर ने गुरुवार को जिला बंद रखने का ऐलान करते हुए भारत बंद का समर्थन किया है। बंद का समर्थन करते हुए कई संगठन व समाजों के प्रतिनिधियों ने कहा कि अभी तक किए गए बन्द भय, दबाव व डण्डे के बल पर किए गए हैं, लेकिन इस बार स्वेच्छा से बंद रखा जाएगा।
सर्व समाज संघर्ष समिति अलवर के संयोजक सुभाष अग्रवाल ने कहा कि यह लड़ाई एससी-एसटी से नहीं है। बल्कि खुद के अधिकारों के लिए है। बंद में किसी भी पार्टी का दखल नहीं होगा। पार्टी के जो नेता उनका साथ देंगे आगे जनता उनका साथ देगी। जिला अभिभाषक संघ ने बंद के समर्थन का ऐलान किया है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/BHJw3QAA