[amritsar] - शराब माफिया की गुंडागर्दी , घर में घुस कर पीटा, मामला दर्ज
शराब माफिया की गुंडागर्दी, घर में घुसकर पीटा
गुरदासपुर। थाना धारीवाल के तहत पड़ते गांव कल्यानपुर में मंगलवार रात करीब 11 शराब माफिया की गुंडागर्दी देखने को मिली। माफिया के लोगो ने एक युवक को घर में घुस कर बेरहमी से पीटा । पुलिस ने पीड़ित के बयान पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं स्थानीय लोगों और पुलिस का कहना था कि निजी रंजिश को शराब माफिया का नाम दिया जा रहा है।
पुलिस को दी गई शिकायत में गुरविंदर सिंह पुत्र बलजिंदर सिंह निवासी कल्यानपुर ने बताया कि शराब माफिया के लोग सतबीर सिंह निवासी कल्यानपुर, भाला निवासी संधवा तथा द्याल निवासी बबरी जीवनवाल ने उसके घर पर हमला किया। इस संबंध में पुलिस ने पीड़ित के बयान पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं लोगों का कहना था कि गुरविंदर सिंह की सतबीर सिंह से निजी रंजिश थी। करीब महीना पहले सतबीर सिंह को गुरविंदर सिंह ने घायल किया था और उस पर मामला दर्ज हुआ था। वहीं थाना प्रभारी अमनदीप सिंह ने बताया कि सतबीर सिंह के बयान पर भी दोबारा गुरविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला शराब माफिया का नहीं बल्कि निजी रंजिश का है। जिसके चलते तीनों आरोपियों ने पीड़ित के घर में घुस कर मारपीट की।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/qKaHxQAA