[auraiya] - टैक्स निर्धारण में उगाही की जांच को तीन सदस्यीय कमेटी गठित
औरैया। टैक्स निर्धारण के नाम पर सभासदों के भ्रष्टाचार की शिकायत पर डीएम ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी को एक सप्ताह के अंदर प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं ब्रह्मनगर के लोग सभासदों पर गृहकर-जलकर के निर्धारण में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं।
ब्रह्मनगर निवासी राधेश्याम उपाध्याय, रामआसरे, रमेश बाबू, रामशंकर बाजपेई ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कर निर्धारण के नाम पर कमेटी के सदस्य सतीश पाठक, भारत सिंह, ममता, मो. मियां पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। सदस्यों पर गाली-गलौज करने का भी आरोप है। इनका कहना था कि सभासदों की कार्य प्रणाली से पालिका का कामकाज प्रभावित हो रहा है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/CAC7igAA