[auraiya] - टप्पेबाजी का खुलासा न होने से खफा व्यापारियों ने एसपी को दिया ज्ञापन
औरैया। एक माह पहले सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई टप्पेबाजी की घटना का आज तक खुलासा न होने से व्यापारियों में आक्रोश है। एसपी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द खुलासे की मांग की गई है।
शहर में गोशाला रोड पर शक्कर व मैदा के थोक व्यापारी अरुण कुमार की दुकान से 4 अगस्त को टप्पेबाजों ने साढ़े पांच लाख रुपये भरा थैला पार कर दिया था। कोतवाली पुलिस, स्वॉट और सर्विलांस के हाथ अभी तक खाली हैं। बुधवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह व महामंत्री .सुधीर सिंह कुशवाह सहित अन्य व्यापारियों ने पीड़ित अरुण कुमार के साथ एसपी त्रिवेणी सिंह से मुलाकात की। व्यापारियाें ने कहा कि घटना के बाद मुकदमा दर्ज हुए एक माह का समय बीत चुका है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/VRyV-wAA