[azamgarh] - भट्ठे के चिमनी में गिरने से मजदूर की मौत
सगड़ी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली गांव में बुधवार की सुबह भट्ठे की चिमनी में गिरने से मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने चिमनी कटवाकर उसकी को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। मोजस्सिम (30) पुत्र मो. उमर संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र के पीपली रहमानपुर गांव का निवासी था। वह पांच भाई और एक बहन में दूसरे नंबर पर था। मोजस्सिम ने जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी शाहनवाज के ईट भट्ठे पर चिमनी बनाने के लिए ढाई लाख रुपये में ठेका लिया था। बीते कई दिनों से यहां अपने साथी जुबेर, उबैद, संजय गोपाली, राहुल, नदीम, छोटू, महेश और दिलशाद के साथ यहां रुककर चिमनी बना रहा था। बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे मोजस्सिम चिमनी के ऊपर खड़ा होकर काम कर रहा था। इस दौरान असंतुलित होकर चिमनी के अंदर गिर गया। घटना के संबंध में अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज है। ना ही थाने में तहरीर दी गई है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/DTFlKAAA