[bageshwar] - पृथक विकास खंड को लेकर आंदोलन करेगी कठपुड़ियाछीना की जनता
बागेश्वर। कठपुड़ियाछीना को पृथक विकास खंड बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र की जनता जल्द ही आंदोलन करेगी। बुधवार को संघर्ष समिति की बैठक में आंदोलन की रणनीति तैयार की गई।
संघर्ष समिति ने कहा कि बीते 20 सालों से कठपुड़ियाछीना के 49 ग्राम पंचायतों को मिलाकर पृथक विकास खंड का निर्माण किए जाने की मांग की जा रही है। पूर्ववर्ती यूपी सरकार, उत्तराखंड सरकार ने क्षेत्र की जनता को गुमराह किया। जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
कहा कि खरही, धूराफाट, रीठागाड़ क्षेत्र की जनता जल्द ही आंदोलन करेगी। अध्यक्षता नरेंद्र सिंह रावत, संचालन महेेश चंद्र मिश्रा ने किया। बैठक में संरक्षक ओम प्रकाश टम्टा, देवीदत्त मिश्रा, बसंत टम्टा, कमलाकांत मिश्रा, बालकृष्ण टम्टा, महिपाल मेहता, शंभूदत्त मिश्रा, हयात सिंह, राजेश नेगी, पूरन सिंह असवाल, खीम सिंह आदि थे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/KIwwnQAA