[baghpat] - यूपी: शिक्षिका को ब्लैकमेल कर लूटता रहा आबरू, फिर ऐंठे चार लाख, बनाई वीडियो क्लिप
यूपी के मेरठ में एक युवक ने पहले शिक्षिका के घर अपने कारोबार में घाटा बताकर आना-जाना शुरू किया। उसके बाद उसे झांसे में लेकर नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने वीडियो क्लिप भी बना ली। पीड़िता ने शादी की तो आरोपी उसके बाद भी ब्लैकमेल करता रहा। पीड़िता की तहरीर पर महिला थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की निवासी है। महिला एक शैक्षिक संस्थान में शिक्षिका है। पीड़िता के यहां सुनील चौधरी नाम के आरोपी का आना-जाना शुरू हो गया। आरोपी ने एक साल पहले कारोबार में बड़ा घाटा होने की बात कहते हुए महिला से चार लाख रुपये उधार ले लिए। जल्द ही उधार के पैसे लौटाने का वादा किया। इस दौरान महिला पैसे वापस मांगती तो आरोपी तरह-तरह के बहाने बनाता रहा। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक ने घर में आकर उसे नशीला पदार्थ खिला दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसकी वीडियो क्लिप भी बना ली। जिसके सहारे वह उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। वह इसका विरोध करती तो आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देता।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/mVcShQAA