[baghpat] - रिश्वत मांगने व ठेकेदार का भुगतान रोकने पर बडा बाबू संस्पेड़
बड़ौत (बागपत)। रिश्वत मांगने और ठेकेदार का लाखों रुपये का भुगतान बिना वजह रोकने की शिकायत पर जांच में आरोप सिद्ध होने के बाद एसई ने अधिशासी अभियंता द्वितीय की संस्तुति पर एक्सईएन द्वितीय कार्यालय पर तैनात बडे़ बाबू को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया, जबकि एक अन्य कर्मचारी का कार्यालय से स्थानांतरण किया। एसई ने अन्य कर्मचारियों को हिदायत दी है कि यदि रिश्वतखोरी की शिकायत मिलेगी तो उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बावली गांव निवासी विकास विद्युत निगम में ठेकेदारी करते हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले एसई रामबीर सिंह को एक्सईएन द्वितीय कार्यालय में तैनात बडे़ बाबू अरुण पर बिना वजह किए गए कार्यों का लगभग 2.41 लाख रुपये का भुगतान रोकने व भुगतान देने के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत की । एसई ने प्रकरण को गंभीरता से लेकर इसकी जांच अधिशासी अभियंता द्वितीय यादवेंद्र को सौंपी। जांच में लगाए गए आरोप सही पाए गए। इस पर अधिशासी अभियंता ने बडे़ बाबू अरुण के खिलाफ सस्पेंड करने की कार्रवाई की संस्तुति एसई को भेजी। इस पर एसई रामबीर सिंह ने बडे़ बाबू अरुण को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा कार्यालय में लेखाधिकारी के खिलाफ आई शिकायतों को देखते हुए एसई ने उन्हें फटकार लगाते हुए उनका स्थानांतरण खेकड़ा कर दिया है। उधर बडे़ बाबू अरुण ने आरोपों को निराधार बताया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/BJUJNgAA