[balaghat] - कलश यात्रा के साथ श्री जलाराम चरित्र कथा प्रारंभ
बालाघाट. नगर के श्री गुजराती समाजवाड़ी में भक्तिमय वातावरण में कच्छ गुर्जर क्षत्रिय महिला मंडल व गुजराती समाज द्वारा तीन दिवसीय श्री जलाराम चरित्र कथा का शुभारंभ ५ सितम्बर को हुआ। इस अवसर पर नगर के गोंदिया रोड स्थित नए श्रीराममंदिर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जो बाजे-गाजे के साथ गुजराती समाजवाड़ी भवन पहुंच संपन्न हुई । इस कलश यात्रा में महिलाओं ने पोथी व कलश धारण कर पारंपरिक गरबा रास किया। ये कलश शोभा यात्रा नगर में आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ के भिलाई से पधारे भागवत कथावाचक उमेश भाई जानी को रथ में बैठा स्वागत किया गया। कथा स्थल कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज भवन में शोभायात्रा का भव्य स्वागत कर कथा प्रारम्भ की गई ।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/q8O5-wAA