[ballia] - आयोग आपके द्वार% के तहत महिलाओं के मिलेगा न्याय
बलिया। राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना चौबे ने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति गंभीर है। नतीजन डेढ़ साल के कार्यकाल के बाद आज ऐसा माहौल तैयार हुआ है कि आज महिलाएं बेहिचक होकर स्कूल, कॉलेज, बाजार आ जा सकती हैं।
लोनिवि के डाकबंगले में महिला जनसुनवाई के दौरान श्रीमती चौबे ने कहा कि बहुत जल्द वह समय आएगा आएगा जब महिलाओं को घर बैठे न्याय मिलेगा। महिला आयोग उनके द्वार तक पहुंचकर उनको न्याय दिलाएगा। बताया कि महिलाओं से जुड़ी समस्या पर पहला प्रयास यही रहता है कि बातचीत कर मामले को हल करा लिया जाए। जरूरत पड़ने पर सख्त कदम भी उठाए जाते हैं। इस पर विशेष जोर है कि महिलाओं से जुड़े अपराध, महिलाओं का शोषण हर हाल में न हो। इसके लिए सरकार की ओर से कड़े निर्देश भी जारी है। महिला आयोग की सदस्य ने महिला कल्याण से जुड़ी योजनाओं व हेल्पलाइन नंबरों के व्यापक प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया। प्रोबेशन अधिकारी केके राय को निर्देश दिया कि महिला हेल्पलाइन 181 के कार्यों पर भी नजर रखी जाए।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/1qgNAwAA