[ballia] - पिकअप के टक्कर से बाइक सवार घायल, रेफर
जयप्रकाशनगर (बलिया)। बैरिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 स्थित ठेकहा मोड़ के पास बुधवार को पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। जिसमें बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल बाइक सवार को सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बैरिया थाना क्षेत्र के ठेकहा गांव निवासी निर्भय नारायण सिंह (42) अपने घर से किसी कार्यवश चांददियर चौराहा जा रहा था। अभी वे अपने गांव स्थित मोड़ एनएच31 पर पहुंचे तब तक सामने से आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार निर्भय सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल बाइक सवार को सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/3F5VyQAA