[ballia] - सवर्ण जाति के लोगों ने बाइक जुलूस निकाल जताया विरोध
बलिया/गड़वार। एससी-एसटी एक्ट के विरुद्ध सवर्ण जाति के सैकड़ों छात्रों ने बुधवार की दोपहर नगर के चंद्रशेखर उद्यान से तथा गड़वार क्षेत्र के लोगों ने त्रिकालपुर तिराहे से बाइक जुलूस निकाल कर विरोध जताया। एससी-एसटी अध्यादेश वापस करने और सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने की मांग की। इसके साथ ही छह सितंबर को भारत बंद को सफल बनाने के लिए आह्वान किया।
शहीद चौक पर पहुंच कर छात्रों ने भारत बंद का आह्वान किया । इस दौरान अधिवक्ता संघ, व्यापार मंडल, स्वर्णकार संघ, पटरी दुकानदार, शिक्षक संघ, दवा संघ आदि ने भारत बंद का समर्थन किया। उधर, गड़वार क्षेत्र के त्रिकालपुर तिराहे से सवर्ण जाति के लोगों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित सिंह कल्लू तथा ठेकेदार संघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में बाइक जुलूस निकाला। त्रिकालपुर तिराहे पर बैठक आयोजित की गई। अमित सिंह कालू ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को केंद्र सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट को संशोधन करके कुछ जाति के लोगों को खुश किया है। जबकि सवर्ण एवं पिछड़ी जाति के लोगों को मायूस किया है। इस मौके पर मोहन सिंह, पूर्व प्रधान मनोज सिंह, ओमप्रकाश सिंह, किशन सिंह, बब्बन सिंह, पप्पू सिंह, भोलू सिंह, सोनू सिंह आदि रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/xMIUEAAA